Online Paise Kaise Kamaye 2023 | घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 6 तरीके
स्वागत है आपका फिर से एक नए आर्टिकल पर, दोस्तो आज के जमाने में पैसे कमाना कौन नही है चाहता हर कोई आज के जमाने में पैसे कमाकर अमीर बनना चाहता है, लोग आए दिन इंटरनेट पर सर्च करते रहते है को How to Make Money Online की इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाए।
क्युकी आप सभी लोग अच्छे से जानते है की पैसा कितना important हैं आज के जमाने में, दुनिया की हर चीज हर वो चीज जिससे की किसी की जरूरत को पूरा किया जा सके वो सभी चीजे आज सिर्फ पैसों को वजह से खरीदी जा सकती है, और जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
याद रखिए दोस्तो आज जिसके पास पैसा है वो आज के जमाने को महान आदमी है, बिना पैसे का गुजारा होना बहुत ही मुश्किल है।
How to make money from home
वैसे तो लोग बहुत तरीको से पैसे कमाते है, जैसे की किसी कम्पनी में काम कर के, या फिर खुद का बिजनेस सुरु कर के, या फिर ऑनलाइन काम के।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि मैं ये सब आपको ऐसा क्यों बता रहा हूं क्या इंटरनेट से पैसे कमाना इतना आसान है?
क्या हम इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकते है, और अगर ये संभव है तो हम कितना सारा पैसा कमा सकते है,
क्या हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है, इन्ही सब सवालों का जवाब आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम ये बताऊंगा की कैसे आप सिर्फ घर बैठ कर इंटरनेट पर काम कर के सिर्फ अपने मोबाइल फोन से आप कितना पैसा कमा सकते है।
वैसे तो देखा जाए दुनिया में ऐसे लाखो लोग है जो घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से लाखो रुपए कमा रहे है। और दुनिया भर में नाम और पैसा दोनो छाप रहे है।
Online Paise Kaise Kamaye 2023
दोस्तो इंटरनेट के आने से हमे काफी फायदा मिला है
क्योंकि इंटरनेट एक ऐसा जरिया बन गया है जिसके बिना लोगो का रहना बड़ा ही मुश्किल है क्युकी आज इंटरनेट के होने से हमारा काम बहुत ही आसान हो गया है आज इंटरनेट ही है जिसके माध्यम से आप और हम एक दूसरे से कनेक्ट है, और आज वही इंटरनेट है जिससे लोग लाखो रुपए महीने का काम रहे है और सारी दुनिया में अपना नाम और पैसा छाप रहे है।
Internet Se Online Paise Kaise Kamaye
घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में जान कर और काम करने के तरीकों को सिख कर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है आज इसी सब चीजों के बारे में हम आपको बताएंगे, की कौन कौन सी ऐसी चीजे है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
1. Blogging
2.YouTube
3. Affiliate Marketing
4. Digital Marketing
5. Content Writing
6. Freelancing
How to make money from home
ऊपर की लाइनों में आपको 6 ऐसी टिप्स बताई है जिससे की अगर आप उस पर काम करते है तो आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है।
चलिए इन सभी चीजों के बारे में थोड़ा विस्तार में समझते है, आखिर में ये होते क्या है और ये काम कैसे करते है, और सबसे जरूरी बात की इससे पैसे कैसे कमा सकते है।
1. Blogging
दोस्तो Blogging एक ऑनलाइन कमायी करने का एक जरिया है, जिसके माध्यम से दोस्तो आज घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन या फिर अपने लैपटॉप से Blogpost लिख कर आप Blogging से पैसे कमा सकते है।
चलिए हम आपके Blogging के यात्रा को थोड़ा आसान बनाते है।
जैसा की दोस्तो Google के बारे में आप सभी को पता होगा, आज जो कुछ भी हम इंटरनेट पर सर्च करते है चाहे वो किसी भी टॉपिक पर हो, जैसा को अपने google पर सर्च किया की बिरयानी कैसे बनाए तो google के द्वारा सर्च रिजल्ट में हम जो रिजल्ट प्राप्त होगा है वो Google के वजह से ही होता है, क्युकी google पर वो सभी चीजे मौजूद होती है, अब ऐसा नहीं है की Google पर वो सभी जानकारी अपने आप अपलोड हो गई है या फिर इसे किसी सेटलाइट की वजह से ये सभी रिजल्ट आपको दिखाई देते है,
अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है, क्युकी वो सभी जानकारी जैसे बिरयानी कैसे बनाए, ये कहा है, वो कहा है, ये कैसे होता है, जो भी चीज आप सर्च करते हो वो सभी चीजे आपके और मेरे जैसे ही लोग google पर अपलोड किए रहते है, जिन्हे ब्लॉगर कहते है , जिसके वजह से हमें सभी जानकारी दिखाई देती है,
अब आप ये सोच रहे होंगे को ये ब्लॉगर जो हमे जानकारियां प्रोवाइड करते है तो उसके बदले उनको मिलता क्या है?
आइए हम इसे भी समझ लेते है,
याद रखिए ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना जरूरी है तभी आप एक ब्लॉगर बन सकते है। जब वे Blogger अपने वेबसाइट के जरिए अपने ब्लॉग से संबंधित पोस्ट करते है तो उनके बदले में गुगल उनको पैसे देता है, वो ब्लॉगर अपने वेबसाईट को मॉनिटाइज करते है, अपने वेबसाइट पर adds चलाते है,
और जब कोई उनके ब्लॉग्स पर जाता है आर्टिकल को पढ़ने के लिए और उन ads पर क्लिक करता है तो गूगल उन्हें पैसे देता है जिससे वे ब्लोगिंग से घर बैठे ब्लॉग पोस्ट लिख कर पैसा कमाते है।
How to make money from home
एक सफल ब्लॉगर कई तरह से पैसे कमाता है, जैसे की वो Google ads से पैसे कमाता ही है, उसके बाद वो किसी प्रॉडक्ट का रिव्यू कर के उन प्रोडक्ट से affiliate marketing से भी पैसे कमाता है, और साथ ही साथ किसी बड़ी कंपनी के sponser ship लेकर भी वो पैसे कमा सकता है।
Blogging कितने प्रकार की होती है।
Blogging कई प्रकार की होती है, जैसे की कोई अपनी लाइफ से संबंधित ब्लॉग लिखा है जिसमे वो अपने पर्सनल लाइफ में हो रहे सभी घटनाओं को बताता है, एक ब्लॉग नालेज से जुड़ा होता है जैसे ब्लॉगर इन्टरनेट पर अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए नालेज देते है।
Blog से पैसे कैसे कमाए
ये तो अपने जान लिया कि ब्लॉग होता क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जाते है। अब सवाल ये सामने आता है की आप कैसे इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है, आप कैसे ब्लॉग लिख सकते है और आप कैसे पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग कई प्रकार से आप सुरु कर सकते है यानी की आप ब्लॉग आप कोई प्लेटफार्म से स्टार्ट कर सकते है जैसे, वर्डप्रेस, टंबलर, या ब्लॉगर ये सभी एक प्लेट फार्म है जहा से आप अपना खुद का एक वेबसाइट बना सकते है और ब्लॉग लिख सकते है,
2.YouTube
YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसके माध्यम से लोग घर बैठ कर पैसे कमाते है, जैसा कि आप सभी को पता है youtube कितना बड़ा प्लेटफार्म है जहा से लोग सिर्फ वीडियो बनाकर घर बैठे लाखों रुपए कमाते है, YouTube के बारे में मुझे ज्यादा कुछ लिखना नहीं पड़ेगा क्युकी आपको पता है की लोग youtube से कैसे पैसे कमाते है।
जैसा की आपको पता होगा you tube से पैसे कमाने के लिए आपको एक YouTube पर एक चैनल क्रिएट करना पड़ता है जो एक दम free प्रोसेस है आप एक YouTube पर चैनल बना लीजिए और वो चैनल एक टॉपिक पर होना चाहिए जैसे को आप कुकिंग से संबधित वीडियो बनाना चाहते है तो आप सिर्फ कुकिंग से संबंधित वीडियो अपने चैनल पर डालिए। और youtube पर आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए तभी आपकी वीडियो पर व्यूज आयेंगे और आप अपने चैनल को मॉनिटाइक करा पाएंगे।
YouTube चैनल को मॉनेटाइज करने के लिए आपको सुरु में अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम करना अनिवार्य है तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
3. Affiliate Marketing
दोस्तो Affiliate Marketing भी एक Online पैसे कमाने का जरिया है जहा से आप घर बैठे Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है, आप Affiliate Marketing se इतना पैसा कमा सकते है जितना अपने सोचा भी नहीं होगा, बस आपको Affiliate Marketing का पूरा ज्ञान आपको होना चाहिए तभी आप यहां से पैसे कमा सकते है और अपने सपनो को पूरा कर सकते है।
आइए जानते हैं ये Affiliate Marketing होता क्या है।
Affiliate marketing का मतलब है की किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सेल कर के उस प्रोडक्ट से कमीशन कमा लेना, नही समझ में आया ना, अच्छा चलिए इसे और आसान बनाते है।
दोस्तो Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक best Plateform होना चाहिए जहा से आप एक निस वाले प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर के अपने द्वारा उसे सेल कर सके और उन बेचे गए प्रोडक्ट से अच्छा कमीशन कमा सके।
नीचे मैने कुछ Affiliate Marketing से संबंधित कुछ प्लेटफार्म के नाम दिए गए है जहा से आप उस प्लेटफार्म पर अपना एक आईडी बना सकते है और उस प्लेट फार्म पर आप एक Affiliate बन सकते है।
दोस्तो Affiliate उन्हें कहते है को Affiliate Marketing करते है।
1. Amezon Affiliate Program
2. Click Bank Affiliate program
3.Impact
4.Travelpayouts
5.Partnerstack
6.Refersion marketplace
7.Awin
8.vCommission
How to make money from home
ये सभी Affiliate Partner Program है आपको इनके वेबसाइट पर जाना है और वह से आपको एक आईडी क्रिएट कर देनी है। याद रहे आपको वहा पर अपनी बैंक की डिटेल्स सही से भर देनी है ताकि आपका पैसा सही से भेजा जा सके,आईडी क्रिएट करने के बाद आपको मार्केट प्लेस में जाकर अपने एक निस से संबधित प्रोडक्ट सेलेक्ट करनी है, प्रोडक्ट सिलेक्ट करें के बाद आपको उस प्रोडक्ट की लिंक को जेनरेट कर के उस प्रोडक्ट को आप चाहे तो अपने फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब कही भी आप इस प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और जब उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आप उस प्रोडक्ट से कमीशन कमा सकते है, और सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
4. Digital Marketing
दोस्तो digital Marketing से ये तात्पर्य है की आप जो कुछ किसी भी प्रकार का इंटरनेट पर अपना व्यापार और, बिज़नेस करते है वो सभी चीजे Digital Marketing के अंडर में आती है, चाहे आप कोई प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं, चाहे आप अपना खुद का एक वेबसाइट बनाए हो वो सभी चीजे digital Marketeing के Under में आती है।
5. Content Writing..
दोस्तो ऑनलाईन दुनिया में पैसे कमाने के तो वैसे बहुत से रास्ते है जैसे की मैने आपको अपने आर्टिकल में बताया, दोस्तो एक और जरिया है जिससे आप पैसे कमा सकते है वो भी थोड़े बहुत नही खूब ज्यादा पैसा,जिससे आप अपने सपने में भी नही सोचे होंगे,
जी हा दोस्तो Content Writing कर के आप महीने का लाखो रूपए कमा सकते है, दोस्तो ये कंटेंट राइटिंग होता क्या है सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है।
Content Writing जैसा की आप अगर youtube देखते होंगे तो आपको कोई सारे यूट्यूबर्स की वीडियो आपके सामने आती होंगी और उस वीडियो में वो तरह तरह के नालेज की बात करते होंगे, वो भी बिना रुके और एक बेहतरीन तरीकों से जो हमे और आपको पूरा अच्छे से समझ आ जाता है।
तो दोस्तो वैसा बोलने के लिए किसी टॉपिक पर वीडियो बनाने के सबसे पहले वीडियो की स्क्रिप्ट लिखनी पड़ती है और अपने शर्ट वीडियो पर बहुत सारे इसे वीडियो देखे होंगे जो किसी कहानी या फिर किसी कॉमेडी की टॉपिक पर वीडियो बनाते देखा होगा, वो सब इसे कंटेंट लाते कहा से होंगे, दोस्तो वो सभी वीडियो बनाने से पहले वीडियो की स्क्रिप्टिंग करनी पड़ती है तब जाकर वो वीडियो का कंटेंट तैयार होता है।
इस ही कंटेंट कहते है।
अब आप इस से कैसे पैसे कमा सकते है
दोस्तो कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लिखने का बहुखी ज्ञान होना चाहिए और साथ में ही आपका माइंड नए नए टॉपिक पर कंटेंट लिखें माहिर होना चाहिए। आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है की कंटेंट राइटिंग से कैसे पैसे कमाए जाते है तो आपके सामने बहुत सी वेबसाईट आ जायेगी जिनमे आप लोगो के लिए कंटेंट राइटिंग कर के पैसे की डिमांड कर सकतें है।
6. Freelancing
दोस्तो free lanching का मतलब है की आप किसी भी दूसरे का काम ऑनलाइन कर के दे सकते है और उस काम के बदले अच्छे पैसे कमा सकते है।
इन्टरनेट पर बहुत सारी कंपनिया है जो छोटा मोटा काम इंटरनेट पर डाल देती है अपने वेबसाइट पर और की इंटरेस्टेड बंदा उनके वेबसाइट पर जाकर वह से वो काम पकड़ लेता है और उनको वो काम के के दे सकता है, काम के बदले कम्पनी उनको डॉलर में पैसे पे करती है, अब काम क्या क्या होते है वहा पे इसके बारे में भी जान लेते है।
1. DATA ENTRY
2. Form Feeling
3. Content Writing
4. Video Editing
5. Photo Editing
उपरोक्त जितने भी Online पैसे कमाने वाले Genuin Plate form है उनके बारे में इस आर्टिकल में मैं बताने की कोशिश किया हूं ये सभी trending Online जरिया है पैसे कमाने का, तो आप अपने हिसाब से चुन सकते है की आपकों से फील्ड में जाना चाहते है। मैं बस आपसे इतना कहना चाहता हूं की ये सभी जरियों से आप अच्छी कमाई कर सकते है, और यहां से लोग बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे है और लाखो रूपए महीना छाप रहे है।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैने आपको Online कमाई करने वाले कुछ प्लेटफार्म के नाम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने को कोशिश किया हूं जहा से आप अगर उन एक किसी प्लेट फार्म पर काम करते है तो आप बहुत आगे जा सकते है और बहुत ढेर सारा पैसा कमा सकते है।
आशा करता हुं की ये How to Make Money Online वाला आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और How to Make Money Online से संबंधित ऑनलाइन कमाई करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी,
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते है ताकि उनको भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में पता चल सके।
बहुत ही जल्द एक और नए आर्टिकल नई जानकारी के साथ फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए विदा लेते है, मुस्कुराते रहिए....
और हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Keep Reading My Blogs
Thank you
0 टिप्पणियाँ