ब्लॉग को ऐसे करे वायरल कुछ आसान Tipps से- Viral Your Blog Fasted.
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है एक और नए और धमाकेदार आर्टिकल पर दोस्तो जैसा की अपको पता ही है ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए हम अपने ब्लॉग को Google Adsense के जरिए Monetizd करना पड़ता है, फिर उसके बाद हमे अपने वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने पड़ते है तब कभी थोड़ी बहुत अर्निंग होती है।
लेकिन दोस्तो ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सिर्फ अपने वेबसाइट पर Google Adsense से अप्रूवल ले लेना काफी नही है इसके लिए आपको बहुत से ऐसे स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जो हमारे आर्टिकल के द्वारा बताया जाता है। कही आप ऐशा तो नही सोच रहे है की अपने अपना एक गूगल पर वेबसाइट बना लिए है और इस पर 2 से चार आर्टिकल को पोस्ट कर के अपने वेबसाइट को Google Adsense Approval के लिए अप्लाई भी कर दिए है तो आप बिलकुल गलत है,
अपको अपने वेबसाइट को तब तक Approval के लिए नही भेजना है जब तक आपके वेबसाइट पर अच्छे ट्रैफिक आने नही लग जाते। क्युकी Approval तो आपके मिल ही जायेगा Google Adsense की तरफ से लेकिन अगर आपके वेबसाइट पर ट्रेफिक नही आयेगा तो अपको अर्निंग नही होगी। इसलिए लिए अपको बहुत से स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे, जैसे की
अपको अपने वेबसाइट के लिए High Quality Backlink बनाने होंगे।
1.आपको अपने वेबसाइट को अच्छा डिजाइन करना पड़ेगा।
2. आपको अपने वेबसाइट में एक अच्छा थीम इंस्टॉल करना होगा।
3. आपको अपने वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक लानी पड़ेगी।
अपको अपने वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल को वायरल करना होगा।
और भी कई रास्ते है जिसके द्वारा आप अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है जिससे आपकी अर्निंग ज्यादा होगी।
तो दोस्तो अगर वाकई में आप अपने वेबसाइट के जरिए लाखो रुपए महीने कमाना चाहते है। अगर आपका भी सपना है कि आप ही एक महंगें मोबाइल फोन चलाएं, और आपके दोस्त अपको इज्जत करे आपके रिश्तेदार भी अपको एक अहम दर्जा दे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए क्युकी आज के आर्टिकल में हम आपको ये बताएंगे की कैसे आप आपने वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल को वायरल कर सकते है और कैसे आप Google Adsense के जरिए रुपए कमा सकते है।
Viral Your Blog Fasted
अगर आप एक ब्लॉगर है तो अपको अपने ब्लॉग पर लिखे आर्टिकल को वायरल करने की जरूरत है।
लेकिन उससे उससे पहले आपको ये जानने की जरूरत है की आप कैसे अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते है। क्युकी बिना जाने की ब्लॉग को कैसे वायरल किया जाता है,
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को वायरल नही कर सकते है। अपको मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं की जैसा की आप अच्छे से जानते होंगे को आज के समय में इंटरनेट का कितना उपयोग बढ़ गया है। जिससे लोग इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए हजारों तरीको को अपना रहे है। जिससे हर एक छेत्र में कंपीटीशन का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से कई नए ब्लॉगर जिनके वेबसाइट पर ट्रेफिक नही आती है वो हार थक कर ब्लॉगिन को छोड़ देते है।
अपको मैं अपने आर्टिकल में कुछ आसान से बातो को बताया हु जिससे की अगर आप उससे फॉलो करते है तो निश्चित ही आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आएगा जैसे मेरे इस वेबसाइट पर आता है आपके वेबसाइट पर भी आएगा और आप बहुत जल्द Google Adsense से पैसे भी कमाने लग जाओगे।
तो दोस्तो चलिए अब आपका ज्यादा समय नही लेते है और आज का ये आर्टिकल सुरु करते है।
Blog ko Viral kaise kare in hindi
1. Quora Website से ब्लॉग को वायरल करे आसानी से।
अगर आप वाकई में अपने वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जहा से आप अपने किसी भी आर्टिकल के लिए अच्छा और ऑर्गेनिक ट्रेफिक ला सकते है जिससे की आपके ब्लॉग पर ज्यादा लोग विजिट करेंगे और विज्ञापन पर क्लिक कर के आपके अर्निंग को भी बढ़ाएंगे।
इसके लिए आपको Qoura वेबसाइट पर आपको थोड़ा बहुत काम करने की जरूरत है।
Quora वेबसाइट पर रोजाना लाखो लोग अपने सवालों के जवाब ढूंढने के लिए आते है। जिनका जवाब यहां पर आसानी मिल जाता है। और ये जवाब आप अपने द्वारा बनाए गए प्रोफाइल के माध्यम से देकर आप अपने वेबसाइट पर एक ट्रैफिक को भेज सकते है।
Quora से आप अपने वेबसाइट पर ट्रेफिक तो भेजेंगे ही साथ में आप अपने द्वारा बनाए गए Quora प्रोफाइल पर फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते है जिसे की अगर किसी को कुछ भी पढ़ते की जरूरत पड़ेगी तो अपने प्रोफाइल के द्वारा वो आपके वेबसाइट पर चला जायेगा जिससे की आपके वेबसाइट पर ट्रेफिक आएगा और आपका ब्लॉग वायरल होगा।
आइए अब ये जानते है की कैसे आप Quora पर आप एक अच्छा प्रोफाइल बना सकते है और कैसे आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते है।
1. अपको सबसे पहले Quora की वेबसाइट पर जानी है और उसके बाद आपको Quora पर फेसबुक या गूगल की मदद से किसी एक चीज में Log in होकर Signin कर लेनी है।
2. उसके बाद आपको Quora में एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम है One Last Steps, जिसमे आपको अलग अलग category मिल जायेगी जिसमे से जिस भी category का आपका उससे संबंधित 5 category सिलेक्ट कीजिए और done पर क्लिक कर दीजिए।
3. इतना कर देने के बाद अब आपके सामने आपकी Quora प्रोफाइल ओपन हो जाएगा अब आपको ऊपर की तरफ एक पेंसिल वाला Icon मिलेगा जिस पर Click करने के बाद आपको बहुत सारे सवाल मिल जाएंगे जिनका आप जवाब (Answer) दे सकते हैं।
तो कुछ इस तरह से आप अपने ब्लॉग को Quora वेबसाइट से वायरल कर सकते है।
2. Backlink Se Apne Blog ko viral kare
दोस्तो बैकलिंक से भी आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते है। इसमें अपको अपने ही Niche के किसी दूसरे के वेबसाइट पर अपने वेबसाइट का लिंक लगाना होता है जिससे की आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है और आपका ब्लॉग वायरल होता है।
आप Backlink के बारे में और सम्पूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो मैने बैकलिंक के ऊपर एक सम्पूर्ण जानकारी दिया हुआ है आप चाहे तो उसे पढ़ के बैकलिंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
3. Whatsapp Group से ब्लॉग को वायरल करे।
आज के समय में हर कोई WhatsAap का इस्तेमाल तो जरूर ही करता होगा। और आपके Whatsaap में कई प्रकार के ग्रुप्स भी होंगे जो कई कैटेगरी के होंगे और उसमे कई तरह तरह के पोस्ट भी लगातार होते होंगे।
अपको अपने ब्लॉग को वायरल करने के लिए इससे अच्छा तरीका और कोई नही हो सकता है। क्युकी व्हाट्सएप पर आप अपने आर्टिकल के लिंक को आसानी से Whatsaap Group में शेयर कर सकते है, जहा से आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक ला सकते है।
आइए अब मैं अपको बता देता हु की कैसे आप अपने Niche से संबंधित Whatsaap Group में कैसे एड होंगे और कैसे आपके वेबसाइट पर ट्रेफिक आएगा।
1. आपका ब्लॉग या वेबसाइट जिस भी कैटेगरी का है अपको उसी कैटेगरी के 10 से 15 Group में join होना है।
2. इसके लिए आपका जो भी कैटेगरी है उसी कैटेगरी से संबंधित आपको गूगल पर सर्च करना है।
जैसे की मन लीजिए मेरा ब्लॉग मेक मनी आनलाइन से संबंधित वेबसाइट है तो अपको मेक मनी आनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप लिख कर सर्च करना है।
3. अब अपको किसी एक लिंक पर क्लिक कर के व्हाट्सअप ग्रुप को खोल लेना है।
4. अब आपके सामने बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप नजर आएंगे, इसमें से अपको किसी एक ग्रुप में एड हो जाना है।
5. सफलतापूर्वक एड होने के बाद आपको अपने ब्लॉग के किसी एक आर्टिकल का लिंक उस ग्रुप में शेयर करना है।
6. ऐसा करने अपको दिन में 3 से 4 पोस्ट का लिंक आपको उस सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना है जहा आप एड हुए है।
7. ऐसा करने के बाद अगर कोई भी आपके आर्टिकल में इंटरेस्टेड होगा तो वह जरूर आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा। जिससे की आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक भी आएगा। और नए लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में जानकारी भी होगी।
4. Gues Post से ब्लॉग वायरल करे।
जैसा की दोस्तो मैने अपने आर्टिकल में पहले से ही Guest Post के बारे में एक सम्पूर्ण जानकारी युक्त आर्टिकल लिखा हुआ है की आखिर से Guest Post होता क्या है, और इससे कैसे किया जाता है।
अगर अपने उसे नही पढ़ा है तो आप मेरे पेज पर उस आर्टिकल को देख सकते है जिसमे मैंने Guest Post के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया हु।
जैसा की दोस्तो आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को वायरल करना चाहते है तो ये भी तरीका बहुत ही मस्त है। क्युकी अधिकांस ब्लॉगर अपने वेबसाइट को वायरल करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते है। Guest Post की माध्यम से आप अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा High Quality Backlink बनाते है और उस पर उस Backlink के जरिए ट्रेफिक लाने का काम करते है।
तो जाइए वो आर्टिकल को पढ़िए मैने सभी छोटी बड़ी जानकारियों पर चर्चा किया हु। की कैसे आप किसी अन्य वेबसाइट पर Guest Post लिख सकते है।
4. Trending topic पर आर्टिकल लिखे।
उपरोक्त मैने जितने भी तरीके बताए है। अगर आप उन सभी को अच्छे से फॉलो करते है तो जरूर आपका ब्लॉग वायरल होगा और आप google adsense से बहुत ही जल्द पैसा कमाने वाले है।
आइए अब ये जानते है की कैसे आप Trending Topic पर आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते है।
जब आप अपने ब्लॉग पर trending Topic पर आर्टिकल लिखते है तो ऐसे आर्टिकल बहुत ही जल्द गूगल पर रैंक करता है, और बहुत ही जल्द वायरल होता है।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर हम कैसे trending Topic पर आर्टिकल लिख सकते है और इसे आर्टिकल हम कहा से मिलने वाले हैं।
आइए इसके बारे में थोड़ा बहुत चर्चा करते है।
Trending topic ढूँढने के लिए आप Google Trend का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमे आपको रियल टाइम मे चलने वाले Trending topic के बारे मे जानकारी मिल जाएगी. जिन टॉपिक पर आप अपने ब्लॉग मे पोस्ट लिख सकते हैं और अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
FAQ’s – Blog viral kaise kare
Q. ब्लॉग कब और कितने दिन में वायरल होता है।
उत्तर:- दोस्तो आज के आर्टिकल में मैंने जितने भी तरीके बताए है की कैसे ब्लॉग को वायरल किया जाता है, अगर आप उसे रोजाना फॉलो करते है तो निश्चित ही आपके ब्लॉग पर धीरे धीरे ट्रैफिक आने लगेगा और आपका ब्लॉग वायरल भी हो जाएगा।
Q. क्या Guest post कर के ब्लॉग को वायरल किया जा सकता है।
उत्तर:- ब्लॉग पर अच्छा और ऑर्गेनिक ट्रेफिक लाने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है की आप Guest post कर के अपने ब्लॉग पर किसी अन्य की वेबसाइट की ट्रेफिक आप अपने वेबसाइट पर ला सकते है। ये लाइफ टाइम आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आती रहेगी जब तक वेबसाइट के Owner के द्वारा आपके बैकलिंक को न हटाया जाए।
मैने जितने भी ब्लॉग को वायरल होने के तरीके अपने आर्टिकल में बताए है वो सभी तरीके ठीक है और काम करते है। जिनसे मैं भी अपने वेबसाइट पर ट्रेफिक लता हूं। आप उसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के आर्टिकल में अपने ये जाना की kaise blog ko viral kiya jata Jai.
मैने आज के आर्टिकल में ब्लॉग को वायरल करे इसके बारे मे संपूर्ण जानकारी आपको देने की कोशिश किया हूं।
आशा करता हू आज का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और Blog ko viral kaise kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिली होगी।
अगर आपका आज के आर्टिकल से सबंधित कोई भी सवाल जुड़ा हुआ है तो आप मुझ से कॉन्टेक्ट कर सकते है या फिर मुझे कॉमेंट भी कर सकते है।
मैं आपके सभी सवालों के जवाब बहुत ही जल्द देने को कोशिश करूंगा।
आज का ये आर्टिकल अपने दोस्तो को भी शेयर करे ताकि उनको भी इस चीज के बारे में जानकारी हो और वो भी अपने ब्लॉग को वायरल करे।
बहुत ही जल्द एक और नए आर्टिकल एक नई जानकारी के साथ फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए विदा लेते है मुस्कुराते रहिए....
और आज के ये हमारा आर्टिकल अंत पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद...
0 टिप्पणियाँ