डोमेन क्या है- ( What is Domain ) सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।

 डोमेन क्या है- ( What is Domain ) सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।



डोमेन क्या है? What is Domain संपूर्ण जानकारी हिन्दी में।


स्वागत है दोस्तो आपका एक बार फिर से हमारे एक और नए आर्टिकल पर, दोस्तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्युकी आज के आर्टिकल में हम आपको ये बताएंगे की डोमेन होता क्या है What is Domain और ये कैसे काम करता है। 


इसलिए दोस्तों आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए क्युकी आज आपका डोमेन से संबंधित सभी सवालों के जवाब अपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाले है। और आज के आर्टिकल में काफी चीजे सीखने को भी मिलेगा डोमेन से संबंधित क्युकी आज के आर्टिकल के जैसा कोई भी आर्टिकल Google पर उपलब्ध नही है।


तो दोस्तो चलिए आज के आर्टिकल को सुरु करते है और आपको डोमेन से संबंधित संपूर्ण जानकारी से अवगत कराते है


डोमेन क्या है? ( What is Domain in hindi)

संपूर्ण जानकारी हिंदी में।


दोस्तो डोमेन का सीधा संबंध आपके वेबसाइट से होता है, और डोमेन से ही आपके वेबसाइट की पहेचान होती है, की आपका वेबसाइट कौन सी कैटेगरी का है।

दोस्तो अगर आपका खुद का Google पर एक वेबसाइट है तो अपको डोमेन के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नही पड़ने वाली है। क्युकी आपको डोमेन और होस्टिंग के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी होगी। लेकिन फिर भी अगर अब भी कोई कन्फ्यूजन है तो आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़िए, मुझे विश्वास है आप अच्छे से समझ पाएंगे आखिर डोमेन होता क्या है।


अगर आप एक New Blogger है या फिर आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी नहीं है तो अपने कही न कही डोमेन के बारे में जरूर सुना होगा।


और आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की ये डोमेन होती क्या है। इससे कैसे काम में लाया जाता है। इसे कहा से खरीदा जाता है। कहा उपयोग होता है तमाम चीजे आपके मन में आरही होंगी। और अपने ये जानने की कोशिश तो जरूर किए होंगे की डोमेन होती क्या है। और सयाद अपको जवाब मिला होगा या फिर नही।

बने रहिए हमारे साथ अंत तक मुझे विश्वास है आप निराश नही होंगे और कुछ नही आज बहुत कुछ डोमेन के बारे में सिख कर जायेंगे।


डोमेन क्या है? What is Domain संपूर्ण जानकारी हिन्दी में।


दोस्तो डोमेन किसी भी पार्टिकुलर वेबसाइट की एक जड़ होती है जहा से सभी चीजे उत्पन्न होती है , कहने का तात्पर्य है की डोमेन के बिना वेबसाइट आपकी अधूरी है। अगर आपके पास एक वेबसाइट है या फिर आप गूगल पर खुद का एक वेबसाइट बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक वेबसाइट से संबंधित डोमेन का चुनाव करना जरूरी है।


जैसे की मान लीजिए आपके पास कोई वस्तु हैं जैसे एक मोबाइल फोन है, तो उस मोबाइल फोन का कोई नाम तो जरूर होगा, जिससे उसके बारे में पता लगाया जा सके की वो मोबाइल फोन किस कंपनी का है और किस नाम से जाना जाता है।

ठीक उसी प्रकार से आपके वेबसाइट का भी एक नाम होना चाहिए जिससे की लोगो को पता लगे कि ये आपकी वेबसाइट है और आपके वेबसाइट का नाम क्या है।


तो सबसे पहले आपको वेबसाइट बनाने से पहले आपको एक डोमेन यानी की एक पहेचान की जरूरत पड़ती है। जिसे डोमेन कहते है, और इसी डोमेन की वजह से आपकी वेबसाइट के बारे में लोगो को पता चलता है की आपकी वेबसाइट का नाम क्या है। जिससे लोग गूगल पर सर्च कर के आपके वेबसाइट पर लोग आते है और आपके द्वारा पोस्ट किए गए वर्क को देखते है।


यहां तक तो आप थोड़ा बहुत तो समझ ही गए होंगे की डोमेन आखिर होता क्या है। और ये कैसे काम करता है।

अब चलिए थोड़ा अपको विस्तार में समझाते है डोमेन के बारे में,


डोमेन क्या है? What is Domain सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।


दोस्तो जैसा की आप सभी लोग अच्छे से Google के बारे में जानते है। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है । यहां पर रोजाना करोड़ो लोग अपने सवालों को सर्च करते है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बड़े आसानी से प्राप्त करते है।

मैं अपको एक और बात बता देना चाहता हूं की आप और हम गूगल पर जो कुछ भी जो कीवर्ड सर्च करते है। उनका रिजल्ट हमे किसी न किसी वेबसाइट के जरिए से ही प्राप्त होती है।


यानी की आप मान लीजिए गूगल पर सर्च किए How to make Money Online

तो इससे जुड़ी सभी जानकारी गूगल आपके सामने लाकर रख देता है। जब आप किसी भी Short Keyword या फिर Long Keyword को Google पर सर्च करते है तो Google उन सभी कीवर्ड को Find करता है और जब किसी वेबसाइट के अंदर वो Keyword मैच करते है तो google आपके सामने कई सारे वेबसाइट का नाम दिखाता है। ये वेबसाइट कुछ इस प्रकार होती है


जैसे:- Www.abcd.com ये आपकी एक वेबसाइट का नाम।है जिसे आप गूगल पर सर्च करेंगे तो रिज़ल्ट आपके सामने दिखाई देगा।


ध्यान देने वाली बात,

और इसमें जो Abcd.com है बस यही आपका डोमेन है। और यही डोमेन कहलाता है।

 

और आसान भाषा में समझे,


दोस्तो जैसा की अपको पता है की किसी भी वेबसाइट का नाम Www. से सुरु होता है इतना तो अपको पता ही है। उसके बाद आपके वेबसाइट का नाम होता है जैसे , Www.Xyz.com, www.abcd.com, www.google.com, www.Facebook.com 

तो दोस्तो Www. के बाद Xyz.com और abcd.com और Facebook.com और google.com ये सभी डोमेन कहलाता है।


उम्मीद है आप डोमेन के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे।


दोस्तो हम जब भी किसी वेबसाइट को बनाते है उसे हम बिना किसी डोमेन का बना नही सकते है। ये जरूरी होता है की आप कोई न कोई डोमेन लगाए अपने वेबसाइट में नही तो अपको वेबसाइट कभी भी कंप्लीट नहीं होगी।

दोस्तो जैसे मैं एक ब्लॉगर हू और मेरा एक वेबसाइट है और उस वेबसाइट का एक डोमेन है जैसे मेरे वेबसाइट का नाम techtipssgyan.com है यही मेरा डोमेन है जिसे भी वेबसाइट गूगल पर खुलती है जिससे आसानी से एक्सेस किया जाता है।


डोमेन क्या है? What is Domain संपूर्ण जानकारी हिंदी में।


दोस्तो एक और जरुरी बात मैं आप सभी को अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देना चाहता हु की अगर आप किसी एक डोमेन पर वेबसाइट बनाना चाहते है तो उससे आप एक बार भी बना सकते है। कहने का तात्पर्य है की एक बार आप अपने डोमेन को बना लिया फिर दुबारा उस नाम से कोई और व्यक्ति उसे बना नही सकता है।


क्या डोमेन बनाने के लिए पैसे देने पड़ते है?


दोस्तो आप अपने द्वारा बनाए गए डोमेन को खरीदते है, यानी की अपको अपने वेबसाइट के लिए डोमेन बनाना है, उसे अपको खरीदना पड़ता है, जो आप उसके स्वय मालिक होते है। दूसरा कोई भी व्यक्ति उसे सेम आपके जैसा डोमेन नही बना सकते है। 


अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर हम कैसे अपना डोमेन बना सकते है और उसका उपयोग कैसे कर सकते है।

दोस्तो इसके बारे में मैं अपको किसी और आर्टिकल में बताऊंगा की आप डोमेन कैसे बनाएंगे, और कैसे उसे अपने वेबसाइट में लगाएंगे ये सभी चीजे मैं एक नए आर्टिकल में बताऊंगा।

फिलहाल तो आप इतना तो समझ ही गए होंगे की डोमेन होता क्या है और ये कैसे काम करता है।


दोस्तो जैसा की मैने अपको बताया की आप अपने डोमेन को खरीद सकते है, उससे खरीदना होता है यानी कि अपने वेबसाइट के लिए डोमेन बनाने के लिए अपको कुछ रुपए देने पड़ते है। तब जाकर आपका डोमेन बनता है और आप उसके मालिक होते है। जैसे हर साल Renew करवाना पड़ता है।


डोमेन की समय सीमा होती है की आप उससे कितने दिन के लिए खरीद सकते है।

1 साल के लिए या 3 साल के लिए या फिर 5 साल के लिए, हर साल के लिए अपको अलग अलग चार्जेस देने पड़ते है। जब आपका समय सीमा खत्म होता है तो आप फिर से पैसे पे कर के उसे Renew कर सकते है।


अगर आप किसी कारण वश अपने डोमेन को Renew नही करवाते है तो आपके डोमेन को कोई और खरीद सकता है। इसलिए आपको इन सभी बात पर ध्यान देना चाहिए।


डोमेन कैसे काम करता है। (How Does Domain Work in Hindi)


दोस्तो उपरोक्त लाइनों में अपने है जान लिया है की डोमेन होता क्या है। अब दोस्तो मैं अपको डोमेन के बारे में और जानकारी देने वाला हु जैसे की डोमेन काम कैसे करता है। How does domaim work

इसके बारे में आगे और आर्टिकल में जानेंगे।


जैसा की आप सभी को पता है की इन्टरनेट दुनिया की हर चीज किसी न किसी सर्वर पर अपलोड रहती है, चाहे वो आपके फोटोज हो या फिर सोशल मीडिया के किसी प्रकार का डाटा हो वो किसी न किसी सर्वर पर अपलोड जरूर रहती है। 


ठीक उसी प्रकार से आपके वेबसाइट का भी डाटा आप जो भी कुछ लिखते है, फोटोज डालते है, जो भी सेटिंग करते है, उनका सभी डाटा किसी न किसी सर्वर पर अपलोड रहता है जिससे हम होस्टिंग के नाम से जानते है। जब आपके डोमेन के सर्वर से जोड़ा जाता है तब उसी समय आपके डोमेन को आपके मोबाईल फोन या लैपटॉप के IP Address के साथ Connect कर दिया जाता है।


जैसा की दोस्तो आप किसी एक ब्राउजर से किसी एक पार्टिकुलर वेबसाइट को सर्च करते नई तो उस वेबसाइट से जितने भी सर्वर जुड़े होते है वो सभी यूजर के सामने दिखाई देते है।

ये सभी चीजे सेम वैसे ही होती है जैसे की कोई आप किसी एक पार्टिकुलर Keyword को सर्च करते है तो उससे जुड़ी अनेक वेबसाइट से डाटा आपके सामने उपलब्ध हो जाता है।


ये सभी चीजे किसी न किसी एक सर्वर पर अपलोड होती है, जिससे तोड़ना मुमकिन नही होता है।


डोमेन के कितने प्रकार होते है। How Many type of Domain in hindi


अपको ये जरूर लग रहा होगा की डोमेन 1 ही प्रकार का होता है जैसे मैने अपको उपरोक्त लाइनों में बताया है, लेकिन मैं अपको बता देना चाहता हु की डोमेन दो प्रकार का होता है।


जैसे मैने अपको उपरोक्त लाइनों में बताया है की Www. के बाद जो नाम लगाया जाता है, जैसे Www.xyz.com तो इसमें xyz.com आपका डोमेन है। इतना तो अपको पता ही है।


ध्यान देने वाली बातें।


जैसा की मैने पहले बताया की डोमेन दो शब्दो से मिल कर बना होता है , जैसे की xyz.com ये तो एक डोमेन का नाम हो गया, और इसमें डाट से पहला भाग जो आप कुछ चुनते है जिससे आप जब चाहे तब बदल सकते है। 


और दूसरा हिस्सा डॉट के आगे का होता है. डोमेन नाम के इस भाग को आप अपनी इच्छा के अनुसार नहीं रख सकते हैं. यह डोमेन नाम का एक्सटेंसन कहलाता है. यह एक्सटेंसन पहले से ही फिक्स रहते हैं. और आप उनमें से कोई एक एक्सटेंसन चुन सकते हो.


इन्हीं एक्सटेंसन के आधार पर डोमेन को मुख्य 3 भागों में वर्गीकृत किया गया है.


1.Top Level Domain (शीर्ष स्तरीय डोमेन)


Top level domain (TLD) वे होते हैं जिनके द्वारा पुरे विश्व स्तर पर सूचनाओं को शेयर किया जाता है. ये डोमेन किसी एक देश से संबद्ध नहीं होते हैं. कुछ top level domain एक्सटेंसन निम्न हैं.


.com – Commercial Site

.net – Network

.org – Organization Site

.edu – Education Site

.gov – Government Site

.info – Information


2. Country Code Top Level Domain (देश कोड शीर्ष स्तरीय डोमेन)

कुछ डोमेन नाम ऐसे भी होते हैं, जो किसी एक देश के लिए बने होते हैं, इनको Country Code Top Level Domain (CCTLD) कहते हैं. इस प्रकार के डोमेन नाम के एक्सटेंसन में केवल दो शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इनमे से कुछ प्रमुख CCTLD निम्नलिखित हैं.


.in – India

.au – Australia

.cn – China

.us – United State

.uk – united Kingdom


3. Sub Domain (सबडोमेन)

सबडोमेन मुख्य डोमेन नाम का एक छोटा सा भाग होता है. इसको खरीदने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है Sub Domain को फ्री में बनाते हैं. सबडोमेन का प्रयोग हम अपने वेबसाइट में अलग – अलग केटेगरी के कंटेंट को मैनेज करने के लिए करते हैं. आप अपने मुख्य डोमेन में से इसका एक पार्ट बना सकते हैं.

जैसे आप फ्री की वेबसाइट जैसे ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट बनाए है तो अपको एक blogspot.com मिलता है. यही सबडोमेन कहलाता है.


और मेरे वेबसाइट का डोमेन है Blogsspot.com

( Blogsspot.com ऐशा इसलिए हैं क्योंकि मैंने अपने वेबसाइट के लिए Paid Domain खरीदा नही है। मैं अपने वेबसाइट को ब्लॉगर जैसी फ्री की वेबसाइट पर बनाया हुआ है। अब ऐसा नही है की मैं Paid Domain अपने इस फ्री की ब्लॉगर की वेबसाइट पर नही लगा सकता हूं। लगा सकता हु लेकिन मैं चाहता हु की इस फ्री की वेबसाइट से कुछ Earning हो जाए। आप चाहे तो बाद में भी लगा सकते है। अगर अपको वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो बाद में भी लगा सकते है। लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बनाना चाहते है तो अपको सबसे पहले एक वेबसाइट का डोमेन BUY करना पड़ेगा। )

FAQ. 

Q. क्या डोमेन से जो सर्वर जुड़े होते है वो सभी हटाया जा सकता है।

उत्तर:- दोस्तो सभी चीजों को स्टोर करने के लिए किसी न किसी जगह स्थान की जरूरत होती है जहा पर उसे स्टोर किया जा सकता है। जैसा की आपके मोबाइल फोन में अगर स्टोरेज भर जाए और उसमे कुछ और स्टोर करना हो तो उसे खाली करना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार सर्वर पर अपलोड किए गए डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है।


Q. क्या बिना डोमेन खरीदे अपना वेबसाइट बना सकते है।

उत्तर:- जी हा बिलकुल, आप बिना एक भी रुपए लगाए आप खुद का एक अच्छा वेबसाइट बना सकते है। इसके लिए आपको Blogger की वेबसाइट पर जाना होगा और वहा पर आपको एक फ्री का ब्लॉग बना लेनी है बिना एक भी रुपए लगाए।


Conclusion:-

दोस्तो आज के आर्टिकल में आपने जाना की डोमेन होता क्या है? What is Domain in hindi, और ये काम कैसे करता है। मैने आज आर्टिकल में अपको डोमेन से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश किया हूं ताकि अपको डोमेन नाम से संबंधित कोई भी डाउट न रहे , और आपको एक अच्छी जानकारी मिले।


आशा करता हू आज के ये डोमेन से संबंधित आर्टिकल अपको पसंद आया होगा और डोमेन क्या है, What is Domain in hindi, इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिली होगी, लेकिन फिर भी अपको ऐसा लग रहा है की और कुछ इसमें होना चाहिए जो आपका डाउट है, तो आप मुझ से कॉन्टेक्ट कर सकते है और अपने सवाल मुझ से पूछ सकते है।

मैं आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश बहुत जल्द करूंगा।


बहुत ही जल्द एक और नए और फ्रेश आर्टिकल के साथ फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए विदा लेते है,

मुस्कुराते रहिए......


और हमारा ये आज का आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ